कोरोना कहर: रात दस बजे से शहर में दो दिन का लॉक डाउन, जन जागरूकता रैली से दिया संदेश

जोधपुर। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज रात दस बजे से दो दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। जो 28 सितंबर की सुबह तक जारी रहेगा। जरूरी गतिविधियों को छोड़ अन्य सभी पर यह लागू किया गया है। इस बीच शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने लोगों में जागरूकता के लिए सात जगहों पर रैलियों का आयोजन किया। पब्लिक को इससे अवेयरनैस की जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वे इस महामारी में प्रशासन का सहयोग करें और रोकने में मददगार बनें।

नगर निगम आयुक्त (उत्तर) रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक होना पड़ेगा। कोरोना गाइड लाइन की पालना कर संक्रमण दर को कम किया जा सकता है। तोमर ने कहा कि कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए महामंदिर चौराहे से नागोरी गेट चौराहे तक, सिवांची गेट से पांचवी रोड चौराहे तक, नई सडक़ से घंटाघर तक, सर्किट हाउस से भाटी चौराहे तक, बॉम्बे मोटर चौराहा से जूना खेड़ापति मंदिर तक, भदवासिया पेट्रोल पंप से आगे और गोल बिल्डिंग से चिल्ड्रन पार्क तक 7 जन जागरूकता रैलियां आयोजित की गई। नगर निगम आयुक्त ( दक्षिण) सुरेश कुमार ओला ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे आखलिया चौराहे से रवाना होने वाली जागरूकता रैली को निगम आयुक्त (उत्तर) रोहिताश्व तोमर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओला ने बताया कि इन रैलियों के माध्यम से आमजन को रेडियो साउंड के माध्यम से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की गई, साथ ही नो मास्क नो एंट्री, नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर स्टीकर दुकानों, हाथ ठेलों व वाहनों पर पोस्टर, स्ट्रीगर, लगाए गए। जन जागरूकता रैली के समापन पर कोरोना संकल्प लिया गया। पुलिस प्रशासन की तरफ से नो मास्क नो एंट्री की थीम को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त जोस मोहन, डीसीपी पूर्व धर्मेँद्र सिंह यादव एवं डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने लोगों को जागरूक रहने की अपील की।

Related Articles

Back to top button