शिवपुरी में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया है।
कलेक्टर  सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान नगरीय क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। केवल आकस्मिक जरूरत के लिए संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति लेने के उपरांत ईंधन मिलेगा। इसके साथ ही दूसरे राज्यों की सीमाओं से आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। मजदूर भी जो निर्माण स्थल पर रहकर काम कर रहे हैं, वहां रहकर ही काम कर सकेंगे। उनका आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। फल सब्जी ठेले वाले घूम कर विक्रय कर सकेंगे। जनसुनवाई एवं राजस्व न्यायालयों में अगले आदेश तक कार्य स्थगित रहेगा।

Related Articles

Back to top button