28 वाहनों पर की गई कार्रवाई 1 लाख 12 हज़ार जुर्माना वसूला, जाने क्यो

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कोरोना से जंग जारी है, यहां डॉक्टर, पुलिस, निगम कर्मी अपनी जान पर खेलकर जनता की सुरक्षा में लगें है, ऐसे में इस जंग में सिटी मजिस्ट्रेट भी सड़क पर उतर आए है, यहां उन्होंने ने सम्भागीय परिवहन विभाग की टीम के साथ बिना मास्क व क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालें वाहनों (टेंपो, ऑटो, ई-रिक्शा व बस) के खिलाफ अभियान चलाया, परिवहन विभाग टीम द्वारा हसनपुर चुंगी, घण्टाघर व देहरादुन रोड पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 28 वाहनों के चालान काटे गए, परिवहन विभाग ने सभी वाहनों पर 1 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।*

Vo:- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दृष्टिगत परिवहन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है बिना मास्क के बिल्कुल ना चले,इसके अलावा जो भी सार्वजनिक परिवहन है टेंपो, ई-रिक्शा, बस इन सबको चेक किया जा रहा है जो भी मानक क्षमता से अधिक सवारी बैठाये मिल रहे हैं या ले जा रहे हैं उस वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,इसके अलावा बिना मास्क के यात्री वाहन में कोई सवारी बैठा हुआ है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, यह अभियान हमारा लगातार चल रहा है, और हमारे साथ सहारनपुर सिटी मजिस्ट्रेट भी है जिनके द्वारा भी चेकिंग की गई है, और यह अभियान हमारा लगातार चलता रहेगा कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, सार्वजनिक परिवहन में मानक क्षमता के अनुरूप सवारी लेकर जाना बहुत जरूरी है

Related Articles

Back to top button