UP में कोरोना मामलों में फिर इजाफा, इन जिलों में बढ़ी मरीजों संख्‍या

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 23,249 हो गई है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है।
बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,247 नये मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1,858 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक संक्रमण से ठीक होने के बाद कुल 4,67,108 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। बीते चौबीस घंटे में 26 मरीजों की संक्रमण के बाद मौत हुई है, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 7,206 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य महकमे के आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 231 संक्रमण के मामले सामने आए। इसी दौरान 271 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,137 हो गई है। वहीं इसी दौरान गाजियाबाद में 223 संक्रमण के मामले सामने आए। इसी दौरान 197 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,357 हो गई है।
मेरठ में 204 संक्रमण के मामले सामने आए। इसी दौरान 115 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,720 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर में 139 संक्रमण के मामले सामने आए। इसी दौरान 189 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,337 हो गई है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने जनपद मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन जनपदों में प्रतिदिन 50 से 100 तक कोरोना के मरीज आ रहे हैं, वहां भी विशेष सतर्कता बरती जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए इस समय इनकी सक्रियता की बहुत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जनता मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जाए।

Related Articles

Back to top button