मुख्यमंत्री सदन में बोल रहे है, सपा ने सदन से किया वॉक आउट

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी  आज हमने शुरू में 311 में विधानसभा में यह प्रस्ताव दिया यह कि देश मे सबसे अहम मुद्दा किसान बिल है, तीन महीने हो गया 200 से ज्यादा किसान शहीद हो गया, लेकिन भाजपा का किसी भी नेता ने इनके लिए श्रद्धांजलि नही दिया, हमने इस पर चर्चा की मांग की लेकिन चर्चा नही कराई , विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री से कहा अपना वक्तायव रखिये लेकिन मुख्यमंत्री बोलने लगे जिस पर हमने वॉक आउट किया हमारी मांग है किसान बिल वापस ले , जैसा किसान चाहता है वैसा बिल लाये सभी लोगो से क्रिमिनल मुकदमा वापस ले, ट्रैक्टर को दिए गए नोटिस वापस ले नही तो किसानों के आंदोलन में सड़क पर उतरेंगे, मुख्यमंत्री के सदन में दलाल कहे जाने पर कहा की दलाल ही दलाल को पहचानता है

कांग्रेस नेता मसूद अख्तर ने कहा आज सदन में नियम 56 के तहत किसानों के मामले पर उठाया हमने गन्ना किसानों के मामले को उठाया, गन्ना किसानों के दाम में वृद्धि को लेकर हमने उठाया जहाँ बिजली की में 22 से 25 प्रतिशत की बृद्धि की है वही हमारी पार्टी ने मांग की सभी चर्चा को रोककर इस पर चर्चा कराई जाए, लेकिन सरकार ने नही सुना तो हमने वाक आउट किया

ये भी पढ़ें-सदन में किसानों को लेकर माहौल गरम, बसपा नेता ने कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सदन में भाषण –

गन्ना किसानों का इतना मूल्य 2004 से 2017 तक नही मिला जितना हमने 4 साल में दिया है ।

विपक्ष में सच सुनने का सामर्थ नही ।

भू माफियाओं से हमने जमीन खाली कराई है , सत्ता के समय इन लोगो ने ही जमीन कब्जा करने का काम किया ।

धान क्रय केंद्र में बड़े स्तर पर धान की खरीद हुई ।

चीनी मील भी लगातार चलाई गई ।

Related Articles

Back to top button