भारतीय सैनिकों ने नाथुला में फंसे 447 पर्यटकों को बचाया

गंगटोक , सिक्किम में चीन की सीमा से लगे नाथुला दर्रे के समीप अचानक तेज हिमपात होने से फंसे 447 पर्यटकों को भारतीय सैनिकों ने सुरक्षित बचा लिया।

लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ( रक्षा ) ने बताया कि कुछ पर्यटक त्सोंग्मु और बाबा हरभजन मंदिर से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान हिमपात के कारण सड़क पर ही फंस गये थे। सेना ने इन पर्यटकों को वहां से बचाकर अपने बैरकों में ठहराया।

उन्हाेंने बताया कि हिमपात से कोई बड़ी घटना नहीं हुई और किसी को चोटें आयी। सेना की ओर से पर्यटकों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा 26 पर्यटकों को चिकित्सकीय मदद के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

 

Related Articles

Back to top button