Political: अपने मंत्री के लिए वोट मांगने पहुंचे नंद गोपाल नंदी, सपा पर लगाया परिवार को टिकट देने का आरोप

यूपी के मैनपुरी में लोकसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे तो वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया।

समाजवादी पार्टी में है परिवारवाद

मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। जिनके समर्थन में लगातार एक के बाद एक बड़े नेता जनता से वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अगर समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो यहां सपा के तरफ से डिंपल यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह को हर हाल में जताने के लिए जिताने के बीजेपी के कई बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं। यहां योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का काम किया तो वहीं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ सकी है। सपा हमेशा से परिवार को टिकट देने का काम करती रही है। इसीलिए जनता अब मन बना चुकी है उन्हें सपा से आजादी चाहिए है।

अपनी सरकार की जमकर की तारीफ

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने केंद्र में मौजूद मोदी सरकार और प्रदेश में मौजूद योगी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज जो आप विकास यहां देख रहे हैं यह विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव हो पाया है। देश और प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए डबल इंजन के तहत काम तेजी से किया जा रहा है। पिछली सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं होता था लेकिन हमारी सरकार बनी तो विकास कार्य तेजी से होने लगे। हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं वह अपना बोट हमारे प्रत्याशी जयवीर सिंह को देने का काम करें।

Related Articles

Back to top button