छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अब तक कुल एक लाख 77 हजार 608 कोरोना संक्रमित ,18061 मौतें

रायपुर। राज्य में बीते 24 घंटों में 2011 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 172 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देर रात तक 5 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 24 घंटों में कुल 5 कोरोना मौतें हुई हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 121, बालोद से 64, बेमेतरा से 40, कबीरधाम से 54, रायपुर से 99, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 46, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 111, रायगढ़ से 150, कोरबा से 106, जांजगीर-चांपा से 172, मुंगेली से 50, गौरेला -पेंड्रा -मरवाही से 3, सरगुजा से 29, कोरिया से21, सूरजपुर से 59, बलरामपुर से 17, जशपुर से 13, बस्तर से 56, कोंडागांव से 75, दंतेवाड़ा से 50, सुकमा से 78, कांकेर से 57, नारायणपुर से 5, बीजापुर जिले से 40 तथा अन्य राज्य से आया 01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कुल एक लाख 77 हजार 608 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में 23093 एक्टिव मरीज है। जबकि 01 लाख 53 हजार 654 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 180 61 मौतें हो चुकी हैं। सितम्बर माह के 31 दिनों में ही 680 मौतें हो चुकी है जबकि अक्टूबर माह के 26 दिनों में ही 865 मौतें हो चुकी। अर्थात मौतों की संख्या बढ़ गई है। मृत्यु की दर एक प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 50 फ़ीसदी से ऊपर है।

Related Articles

Back to top button