गंगा खतरे के निशान से केबल 20 सेंटीमीटर दूर,  बाढ़ से सैकड़ों गांव जलमग्न मचा हाहाकार

फर्रुखाबाद गंगा में लगातार हो रही बढ़ोत्तर नें गंगा की जद में आने वाले ग्रामीणों की धडकनें बढ़ा दी है| लिहाजा अब गंगा लगातार खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहीं है| दर्जनों गाँव जलमग्न हो गये है| कंपिल के तराई से लेकर विकास खंड शमसाबाद और गंगापार तक कई गांव में पानी घुस चुका है। अचानक बढ़े पानी से हाहाकार मच गया है। ढाईघाट किनारे के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं कमालगंज क्षेत्र में भी बाढ का पानी लगातार बढनें से लोग अपने पक्के मकान तोड़ने पर मजबूर हैं| विकास खंड राजेपुर के ग्राम माखन नगला,सुभनापुर, मंझा की मड़ैया, रामप्रसाद नगला, बनासीपुर, फुलहा, करनपुर घाट के साथ ही चाचूपुर गाँव टपुआ मंगली रूपपुर बंधु की मढैया धर्मपुर कटरी शिकारपुर ज्ञा दिन की मड़ैया विशु पुर गंगापुर पहाड़पुर गुलरिया पंखियन गाव

धौली की मड़ैया पिथना पुर सहित सैकड़ों गांव हुए जलमग्न की तरफ भी पानी का प्रवाह तेज हो गया है| समेत आस पास के कई गांव में पानी भर गया है। कई परिषदीय विद्यालय भी पानी में डूब गए बरात भी नाव के सहारे गांव में पहुंची वहीं जिला प्रशासन और जिले के जनपद प्रतिनिधि अनजान लगातार गंगा और रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप सैकड़ों गांव के हालत बद से बदतर हो गए हैं ना तो डॉक्टरों की टीम अभी तक पहुंची और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इन ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचा लोग उसी में अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं कीड़े मकोड़े लोगों के घरों में बड़ी संख्या में निकल रहे हैं लगभग 25 दिनों से सैकड़ों गांव में बाढ़ का कहर लगातार जारी

Related Articles

Back to top button