उपचुनाव : गुलाबी ठंडक छटते ही बढ़ने लगा मतदान प्रतिशत

कानपुर। घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया मंगलवार को सुबह धीमी गति से शुरु हुई, हालांकि कई जगहों पर ईवीएम की खराबी भी कारण बनी। इसके बाद जैसे ही गुलाबी ठंडक छंटने लगी तो मतदाताओं की भीड़ बूथों की ओर जाती नजर आयी। इसी के चलते ग्यारह बजे तक मतदान प्रतिशत 14.76 फीसदी जा पहुंचा।

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान शुरु हुआ, इसमें कानपुर जनपद की घाटमपुर विधानसभा सीट भी है। यह सीट उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई है। यहां पर मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मी सुबह पांच बजे से ही बूथों पर तैयारियां शुरु कर दी थी और सात बजे से मतदाना गुलाबी ठंडक के बीच पहुंचने लगे थे, लेकिन सुबह के दो घंटे मतदान काफी धीमी गति से रहा। सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जहां पांच फीसदी रहा तो वहीं ठंडक कम होते ही मतदाता मतदान केन्द्रों की ओर रुख करने लगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्यारह बजे तक घाटमपुर उपचुनाव में 14.76 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदाता बराबर बूथों पर पहुंच रहे हैं और कोविड का पालन निरंतर कराया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है और करीब चार हजार पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। शुरुआती दौर में 15—16 जगहों पर ईवीएम खराब हुई थीं, पर उनको सही करा लिया गया है। बताया गया कि अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button