BSP चीफ मायावती ने अपने रिश्तेदारों पर साधा निशाना, कहा- स्वार्थियों की कमी नहीं

BSP चीफ मायावती ने अपने रिश्तेदारों पर साधा निशाना, कहा- स्वार्थियों की कमी नहीं

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने पार्टी में रहकर दल के खिलाफ काम करने वालों पर गुस्सा निकाला. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट किए और बिना नाम लिए पार्टी के भितरघातियों पर गंभीर आरोप लगाए और कार्यकर्ताओं को इनसे सावधान रहने की अपील की. अपने ट्वीट में उन्होंने पार्टी के समर्थकों से सावधान रहने की अपील करते हुए भतीजे आनंद की तारीफ की. मायावती ने दावा किया कि ‘जातिवादी शक्तियाँ पर्दे के पीछे से सब षडयंत्र कर रही हैं.’ हालांकि मायावती ने अपने ट्वीट्स में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा.

मायावती ने ट्वीट कर कहा- ‘दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है.’

बना लिए कागजी संगठन- मायावती
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया- ‘जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण.’ पूर्व सीएम ने कहा- ‘इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने हेतु जातिवादी शक्तियाँ यहाँ पर्दे के पीछे से यह सब षडयन्त्र करती रहती हैं. साथ ही, उनसे कागजी पार्टियाँ बनवाकर चुनाव में दलित व शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं. ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील.’

Related Articles

Back to top button