UP के बाराबंकी में ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड करेगी 300 करोड़ का निवेश, खरीदी जमीन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश में लगातार निवेश (Investment in UP) बढ़ाने और उद्योग धंधे स्थापित करने के प्रयास में जुटी हुई है. उद्यमियों को अब मन मुताबिक सुविधाएं और माहौल मिलने के कारण तेजी से उनका रूझान प्रदेश में निवेश के लिए बढ़ा है. आईटी सेक्टर से लेकर अलग अलग उत्पाद बनाने वाली कंपनिया प्रदेश में अपनी यूनिट लगा रही हैं. इसकी बानगी राजधानी लखनऊ के करीब बाराबंकी (Barabanki) जनपद में देखने को मिली है. ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Limited) बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. कंपनी द्वारा उद्यम स्थापना के लिए जमीन खरीद ली गई है और जल्द ही उस पर काम भी शुरू हो जायेगा.

यूपी औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि ब्रिटानिया की तरफ से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किये जा रहे निवेश से ना सिर्फ प्रदेश का विकास होगा बल्कि लगभग 1000 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. साथ ही बेकरी प्रोडेक्ट से संबंधित उद्यम स्थापन से आस-पास के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक स्वस्थ्य व्यवसायिक वातावरण तैयार हुआ है. अपराध के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति के कारण प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति में बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिवर्तन हुआ है. लोगों में भय का माहौल नहीं रहा. बिना डर-भय के निवेशक अब प्रदेश में निवेश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button