Britain का लेबनान सेना को फिर मदद, भेजा 100 बख्तरबंद गश्ती वाहन

लंदन : ब्रिटेन ने लेबनानी सेना के लिए 100 से अधिक बख्तरबंद गश्ती वाहन भेजे।

बेरूत में स्थित ब्रिटेन के दूतावास ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “आज ब्रिटेन के दक्षिणी तट से जहाज के जरिए लेबनानी सेना के लिए 100 से अधिक बख्तरबंद गश्ती वाहनों को भेजा गया है। यह ब्रिटेन की लेबनान के लोगों की सुरक्षा सुनश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

लेबनान के ओटीवी चैनल के अनुसार इन वाहनों की गश्त से देश में तस्करों का पीछा करने तथा सीरिया की ओर से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले सशस्त्र समूहों को रोकने में मदद मिलेगी।
यह पहली बार नहीं, ब्रिटेन ने पहले भी लेबनान की सेना का सहयोग करते हुए उसे 350 लैंड रोवर्स दिए हैं तथा सीमा पर कैमरों वाले 75 बॉर्डर टॉवर स्थापित किए हैं।

Related Articles

Back to top button