ओखा-एर्नाकुलम विशेष ट्रेनों की बुकिंग इतने जनवरी से शुरू होगी

राजकोट, ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा-रामेश्वरम विशेष ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 29 जनवरी से शुरू होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्‍त भीड़ के समायोजन हेतु रेलवे द्वारा ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा-रामेश्वरम स्पेशल ट्रेनों को अतिरक्त फेरों के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 06337/06338 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल-34 फेरे : ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन स्पेशल प्रत्येक सोमवार और शनिवार को ओखा से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी से 3 अप्रैल तक चलेगी।

ये भी पढ़ें-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

इसी तरह ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम जंक्शन – ओखा स्पेशल एर्नाकुलम जंक्शन से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी, पनवेल, मानगाँव, रत्नागिरि, कंकावली, थिविम, मडगाँव, करवार, हँवर, भटकल, बंडूर, कुंडापुरा, उडुपी, सुरतकल, मंगलौर जंक्शन, कासरगोड, कान्हांगद, पयन्नूर, कन्नूर, टेलिचेरी, दोनों दिशाओं में वडकारा, क्विलांडी, कोझिकोड, परपनंगडी, तिरूर, कुट्टिपुरम, पट्टांबी, शोरानूर, थिसुर और अलुवा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ट्रेन नंबर 06337 का कन्नपुरम और फेरोक स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button