बिहार किसी भी क्षेत्र में अव्वल नहीं, बिहार सरकार चली वेंटिलेटर पर – पप्पू यादव

विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी लगातार जदयू पर हमला कर रही है। आज (मंगलवार) नालंदा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा उम्मीदवार पप्पू यादव के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोजपा उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि “पूरे बिहार में कोई भी विकास की योजना चलाने के लिए पहले रोड मैप बनाया जाता है, लेकिन बिहार में बिना रोड मैप पर ही ‘सात निश्चय योजना’ को लागू कर दिया गया था। यही कारण है कि ‘सात निश्चय’ योजना पूरे बिहार में फेल हो चुकी है।

‘सात निश्चय’ एक बार फेल होने के बाद अब मुख्यमंत्री ‘सात निश्चय पार्ट-2’ लाने की तैयारी में है। यह ‘सात निश्चय योजना’ बिहार के नाम पर लीपापोती की गई है यदि लोजपा की सरकार बनती है तो ‘सात निश्चय योजना’ को लेकर जांच बिठाई जाएगी। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री भी दोषी होंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है की पूरा बिहार भ्रष्टाचार का पिटारा है। पुरे बिहार की जनता यह जानती है की बिहार किसी भी क्षेत्र में अव्वल नहीं है यही कारण है कि बिहार सरकार वेंटिलेटर पर चली गई है और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री केवल 10 सीटों में ही सिमटने वाले हैं। बिहार की जनता अब नीतीश कुमार को नकार चुकी है यही कारण है कि लगातार इनके सभा में विरोध का बिगुल भी बज रहा है।

Related Articles

Back to top button