Bihar Election 2020: कांग्रेस नहीं कर सकी तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, पार्टी ने रोकी बाकी प्रत्याशियों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर नामांकन के लिए महज दो दिन का ही समय बचा है और इस तीसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके बावजूद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम फाइल नहीं कर सकी है। कांग्रेस ने बिहार के पहले चरण की 21 प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक जारी की है, जबकि महागठबंधन के तहते उसके हिस्से में 70 सीटें आई हैं. एक तरह से कांग्रेस को अभी भी 49 सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय करने हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन में कांग्रेस जूनियर पार्टनर के तौर पर शामिल है। कांग्रेस को बिहार में कौन सी 70 सीटें मिली हैं, इसकी अभी कोई पुष्टि नई की गई है। इसके चलते पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है वहीं, आरजेडी ने अपने सभी 144 सीटों में से करीब 140 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button