बेगूसराय : महागठबंधन की सरकार में मिलेगा समान काम का समान वेतन : डॉ. मदन मोहन झा

बेगूसराय। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है कि महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में राज्य के लाखों नियोजित को समान काम के बदले समान वेतन देने का निर्णय लिया है। रविवार को बेगूसराय में दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य राज्य के नियोजित, वित्तरहित, मदरसा एवं संस्कृत शिक्षकों की तमाम समस्याओं का समाधान करना ही है। इसके लिए जरूरी है कि आप शिक्षकों का आशीर्वाद वोट रूप में मिले साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताकर सरकार बनाने का संकल्प लें। ताकि मजबूती के साथ सरकार शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर सकें। इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने बेगूसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े जिले के दर्जनों शिक्षक नेताओं के साथ बैठक कर आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियों के संबंध में रणनीति बनाई।
बैठक में संघ के निवर्तमान जिला सचिव सुधाकर राय ने कहा कि दरभंगा क्षेत्र के सभी कोटि के शिक्षक डॉ. मदन मोहन झा को एक बार फिर से भारी बहुमत से जिताकर सदन भेजने का मन बना चुके हैं। बेगूसराय इसमें कहीं से भी पीछे नही रहेगा। मूल्यांकन परिषद के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि बेगूसराय के शिक्षक डॉ. झा को जिताकर विधानपरिषद भेजने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इसके लिए शिक्षक नेता दिन-रात मेहनत कर शिक्षक मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश झा ने कहा कि डॉ. मदन मोहन झा को जिले के वित्तरहित, मदरसा, संस्कृत एवं नियोजित शिक्षकों ने खुल कर अपना समर्थन दिया है।

Related Articles

Back to top button