बांदा : संभागीय परिवहन के बाहर संचालित अवैध दुकानों पर चला जिला प्रशासन का चाबुक

बुंदेलखंड के बांदा में बुधवार को जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर चाबुक चला है। जिसमें जिला संभागीय परिवहन विभाग के बाहर लगी तमाम अवैध रूप से दुकानों को अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाने का काम किया गया है। जानकारी के अनुसार संभागीय परिवहन विभाग के बाहर चल रही इन अवैध दुकानों के जरिए दलाली का काला कारोबार संचालित किया जा रहा था। जिसको लेकर जिला प्रशासन के पास कई दिनों से लगातार शिकायतें पहुंच रही थी जिसको देखते हुए आज जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तमाम दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से हटाने का काम किया है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद का है जहां पर बने संभागीय परिवहन विभाग के आसपास क्षेत्र में बनी दुकानों पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि जिला अधिकारी के आदेश अनुसार आज आरटीओ ऑफिस के बाहर अवैध रूप से संचालित दुकानों पर कार्यवाही की गई है यह सभी दुकाने अवैध रूप से यहां पर बनाई गई थी इन सभी दुकानों के जरिए दलाली का काला कारोबार किया जा रहा था। जिसकी सूचना लगातार सभी अधिकारियों को दी जा रही थी जिसके बाद से आज यानि बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशन पर यह पूरी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इसके पहले 2 दिन पूर्व वहां पर संचालित सभी दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था कि सभी लोग अपने यहां से दुकान हटा ले अन्यथा की स्थिति में सभी की दुकाने प्रशासन के द्वारा गिरा दी जाएंगे लेकिन चेतावनी के बाद भी उन लोगों के द्वारा दुकाने नहीं हटाई गई जिसके बाद आज हम लोगों ने बुलडोजर के माध्यम से लकड़ी के बने खोखे वह पक्की दुकानें पूरी तरह से हटाने का काम किया है। इन सभी लोगों के द्वारा यहां पर अतिक्रमण किया जा रहा था इन सभी दुकान संचालकों को यह भी बताया गया है कि संभागी कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है अपनी दुकानों को संचालित करें या फिर शहर के किसी भी अन्य स्थान में रहकर काम कर सकते हैं क्योंकि जिस तरह से वर्तमान में सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई है तो इस बाबत कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकता है इसलिए इस परिक्षेत्र के पास दुकान लगाने का कोई भी औचित्य नहीं बनता है।

रिपोर्टर – इल्यास खान

Related Articles

Back to top button