राजस्थान में पुजारी की हत्या पर अयोध्या के संतों में रोष, अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे महंत राजू दास

अयोध्या। राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जला दिया गया। इस घटना से अयोध्या के साधु-संतों में खासा रोष है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने रविवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

महंत ने साधु की हत्या के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग करते हुये पीड़ित परिवार को नौकरी दिये जाने की मांग की है। पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।

बता दें कि बीते दिनों राजस्थान में एक साधु की निर्मम हत्या हो गयी थी, जिसको लेकर अयोध्या का संत समाज खासा आक्रोशित है और लगातार न्याय की मांग कर रहा है, इसी मामले को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने गरीब ब्राह्मण पुजारी के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।

उनका कहना है की जिस तरह से साधुओं की निर्मम हत्या हो रही है, उसको संत समाज किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साधु की हत्या के मामले में राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button