पांचवीं जीत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा असम

बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेट ग्रुप के अपने पांचवें और अंतिम लीग मुकाबले में मिजोरम पर जीत के बावजूद असम विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया। मध्यक्रम बल्लेबाज साहिल जैन की नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी की बदौलत असम ने 50 ओवर में आठ विकेट 342 रन का विशाल स्कोर बनाया और मिजाेरम की टीम को 43.5 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट करके 182 रन से मुकाबला जीत लिया। लगातार पांचवीं जीत के साथ 20 अंक होने के बावजूद असम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया, जिसकी नेट रन रेट बड़ी वजह रही। दरअसल प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड पांचों लीग मुकाबलों में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है, क्योंकि असम की 1.909 के नेट रन रेट की तुलना में उसका रन रेट 3.273 है।
ओपनरों की अर्ध शतकीय पारी ने हरियाणा को जिताया  ओपनरों चैतन्य बिश्नोई (57) और शुभम रोहिल्ला (50) के शानदार अर्धशतक की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को एलीट ग्रुप ई मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि हरियाणा ने 43.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बना कर जीत हासिल की। बिश्नोई ने 10 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और शुभम ने छह चौकों की मदद से 77 गेंदों पर 50 रन बनाए। बंगाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज सुवांकर बाल ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।
नेगी के आतिशी अर्धशतक से जीता मेघालय  ऑलराउंडर अभय नेगी (56) के नाबाद आतिशी अर्धशतक की बदौलत मेघालय ने मणिपुर को प्लेट ग्रुप मुकाबले में 83 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 303 रन बनाए, जिसमें नेगी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। 206 रन पर छठी विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए नेगी ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 48.4 ओवर में 220 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मणिपुर की तरफ से कप्तान लैंगलोन्यांबा कीशांगबम ने सर्वाधिक 83 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button