एक और प्रदर्शनकारी किसान ने की आत्महत्या, जाने क्या लिखा सूइसाइड नोट में

गाजीपुर बॉर्डर पर एक और किसान ने शौचालय में खुद को फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले किसान ने मौके पर एक सूइसाइड नोट भी छोड़ा है।

मृत किसान का नाम कश्मीर सिंह है जो कि यूपी के रामपुर का निवासी बताया जा रहा है। किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सूइसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है।

क्या लिखा है सूइसाइड में

आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह का जो कथित सूइसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी शहादत बेकार ना जाए। कश्मीर सिंह ने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली यूपी की सीमा पर ही किया जाए।

किसान बोलो शहीद का दर्जा मिले

डीएसपी, इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि मेडिकल जानकारी के अनुसार किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। इस संबंध में किसान संगठन बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हो गई, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

 

 

Related Articles

Back to top button