सुपौल में अक्रोशित युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में किया प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

सुपौल सदर बाजार में आज युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किया, इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन में भी आग लगा दियायह मामला सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के समीप का है

सुपौल सदर बाजार में आज युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किया, इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन में भी आग लगा दियायह मामला सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के समीप का है जहां अक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर बबाल काटा, इस दौरान ट्रेन को रोककर उसमे आग भी लगा दिया। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न भागों में तोड़ फोड़ भी किया। जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्यां में वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। प्रदर्शन के कारण बाजार में करीब दो घंटे तक अफरातफरी का आलम रहा।

डीएम कौशल कुमार ने कही ये बात

हालांकि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश सहित स्थानीय एसडीओ, डीएसपी और तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच गए। जहां नाराज छात्रों को पुलिस बल ने खदेड़कर भगाया। जिसके बाद ट्रेन में लगी आग को दो दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। इसके प्रशासन की टीम ने बाजार घूमकर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। मौके पर मौजूद डीएम कौशल कुमार ने बताया की सभी प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गई है।उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है साथ ही जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी

Related Articles

Back to top button