भारत पहुंचे मल्टी रोल अमेरिकी हेलिकॉप्टर, हेलफायर मिसाइल से लैस

भारत पहुंचे मल्टी रोल अमेरिकी हेलिकॉप्टर, हेलफायर मिसाइल से लैस

अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर रोमियो भारतीय नौसेना को सौंप दिए गए हैं. इन हेलिकॉप्टर्स के लिए इंडियन नेवी ने अमेरिका से करार किया है. कोच्चि एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहली खेप के तीन हैलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर 28 जुलाई को पहुँचे जबकि तीसरा अगले महीने पहुँचेगा.

रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है. इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी कियाजा सकता है. इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है|रोमियो हेलिकॉप्टर की तैनाती इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर होगी. इस हेलिकॉप्टर के जरिए सबमरीन को ढूंढ कर तबाह कियाजा सकता है, साथ ही समंदर में निगरानी रखी जा सकती है.इंडियन नेवी क्रू ने अमेरिका जाकर रोमियो हेलिकॉप्टर से जुड़ी ट्रेनिंग ली थी. 10 महीने की ट्रेनिंग में MH 60R रोमियो हेलिकॉप्टर पर कंवर्जन ट्रेनिंग और एडवांस क्वालिफिकेशन ट्रेनिंग दी गई|

Related Articles

Back to top button