सीएम योगी के लॉकडाउन आदेश के बाद बिजनौर में बंद हुई सभी दुकाने, सड़कों पर अब भी भीड़ मौजूद

बिजनौर।कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अहम फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है। सभी जिलों में आवश्यक वस्तुएं ही मिलेंगे कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले इसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के दिशा निर्देश पर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासनिक अफसरों द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के आदेश सीएम योगी ने सभी जिले के डीएम को दे दिए हैं। बताा दें बिजनौर में सीएम योगी के आदेशों केेेेेेेे बाद दुकानें तो बंद हो गई है लेकिन सड़कों पर अब भी भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।

उत्तर प्रदेश में 16 जिलों को पहले लॉक डाउन 25 मार्च तक किया गया था। इस लॉक डाउन को लेकर लगातार नागरिकों द्वारा नियमों का पालन ना कर घर से निकलने का सिलसिला जारी था। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस लापरवाही को लेकर आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अहम फैसला लेते हुए सभी जिले के डीएम व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यूपी के 75 जिलों को 27 मार्च तक लॉक डाउन किया जा रहा है।इस लॉक डाउन के दौरान समय-समय पर सभी जरूरी वही दुकानें खुलेगी जिनसे की अहम चीजों को खरीदा जा सके। इसी के मद्देनजर बिजनौर जिला प्रशासन ने सड़क पर उतर कर सीएम के आदेश का पालन करते हुए बाजार में खुली सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को समझा कर घर जाने के लिए कहा है। वहीं अगर दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।साथ ही जो भी दुकानदार या व्यापारी दुकानों को बंद नहीं रखेंगे उनके खिलाफ भी प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं। वही आपको बता दें कि बिजनौर की इन बाजारों में अब भी लोग भारी संख्या में मौजूद हैं।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button