कल से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे, प्राइवेट दफ्तर में 33% स्टाफ करेगा काम : CM केजरीवाल

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि “ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा। इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है, पूरी दिल्ली रेड जोन में है, इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button