यूपी में नागरिकता कानून के विरोध में मरने वालों की संख्या 21, इंटरनेट बंद जारी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में उत्तर प्रदेश झुलस रहा है । सोमवार सुबह तक उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 21 हो गई । वहीं, प्रदेश के 21 शहरों में सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गई है । रविवार सुबह कन्नौज में भी प्रदर्शन के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 दिसंबर तक सभी शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि कोर्ट के आदेशानुसार जहां भी हिंसा हुई है, वहां पर सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए उपद्रवियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा । इस नुकसान का हर्जाना भरने के लिए उपद्रवियों को नोटिस भेजा जा रहा है । बता दें कि लखनऊ में पुलिस ने उपद्रवियों के फोटो जारी किए हैं और लोगों से इन्हें पहचानने की अपील की है ।

लखनऊ पुलिस ने इस बाबत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और इन उपद्रवियों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है । गौरतलब है कि शनिवार रात तक पूरे उत्तर प्रदेश में 5400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया ।

Related Articles

Back to top button