कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई

मुरैना, मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के जोरा कस्बे में कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली पाए जाने पर सात दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से सील कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जौरा की तहसीलदार कल्पना शर्मा ने एक सूचना के आधार पर कल शाम पुलिस बल को साथ लेकर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सात दुकानें खुली मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। श्रीमती शर्मा ने बताया कि एक दुकान संचालक से जुर्माने के तौर पर ढाई हजार रुपये भी वसूल किये गए।

उन्होंने कहा कि दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान फिर से दुकानें खुली पाई गईं तो पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी।

Related Articles

Back to top button