कृषि कानूनों के विरोध में अभय चौटाला देंगे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

इनेलो के इकलौते विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) आज कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देंगे. पंचकूला में राज्य कार्यकारिणी की बैठक लेने के बाद अभय चौटाला अपने कुछ साथियों के साथ चंडीगढ़ में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने जाएंगे और उन्हें स्वयं अपने हाथों से त्यागपत्र सौंपेंगे।

चौटाला  आज दोपहर बाद 3 बजे अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

वहीं इनेलो की पंचकूला में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में अगले आंदोलन की रणनीति भी तैयार होगी।

संगठन में जहां सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद सौंपे जाएंगे, वहीं तीन कृषि कानूनों के विरोध में आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

अभय चौटाला खुद पिछले कई दिनों से फील्ड में हैं और इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं. कई जिलों में तो विभिन्न विधायकों का विरोध हो चुका है, लेकिन अभय चौटाला एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्हें किसानों व लोगों का व्यापक समर्थन हासिल हो रहा है।

अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट खाली हो जाएगी और नियमानुसार वहां छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना है।

यह उपचुनाव बरोदा विधानसभा के उपचुनाव से भी काफी रोचक होने की संभावना रहेगी।

Related Articles

Back to top button