दिल्ली एम्स में एक पत्रकार ने छत से कूदकर की आत्महत्या, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिए जांच के आदेश

एम्स के ट्रामा सेंटर में एक पत्रकार ने अस्पताल की चौथी इमारत से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह पत्रकार कोरोनावायरस संक्रमित था। उसका एम्स में इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि पत्रकार की उम्र 37 वर्ष थी। बता दें कि पहले पत्रकार को गंभीर हालत में आईसीयू पर रखा हुआ था लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आधिकारिक जांच का आदेश दिया है। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,’ मैंने एम्स निदेशक को तुरंत इस घटना की आधिकारिक जांच करने का आदेश दिया, जिसके बाद एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।’

खबर है कि जिस पत्रकार की मौत हुई है वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि यह घटना सोमवार करीब दो बजे की है। एक व्यक्ति ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से कूद गया, उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि समर्पित कोविड-19 केंद्र में बदल दिये गए ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उसका फौरन इलाज शुरू किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

एम्स ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि पत्रकार को एम्स के जयप्रकाश नारायण अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 24 जून को कोविड-19 की वजह से भर्ती कराया गया था। उसकी हालत में सुधार हो रहा था और उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किये जाने की तैयारी थी

Related Articles

Back to top button