मुजफ्फनगर में परिवार वालो ने अपनी नवजात बच्ची का नाम रखा क्वारंटाइन

कोरोना का डर इस समय हर किसी के जहन में है, लेकिन इस डर से ऊपर उठकर कुछ लोग इस समय को अपनी जिन्दगी का खुशनुमाह पल बनाना चाहते है। जिसके चलते लॉक डाउन के दौरान पैदा होने वाले बच्चो का नाम कोई कोरोना रख रहा है, तो कोई सेनिटाइजर। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में उस समय देखने को मिला जब गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला आनंदपुरी में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, इस परिवार में पहले से ही दो बच्चियां है, लेकिन लॉक डाउन ने पैदा हुई इस तीसरी नवजात बच्ची का नाम इसके परिवार वालो ने क्वारंटाइन रखा है

बता दें कि परिवार वालों ने यह नाम इसलिए रखा है ताकि इस समय को कभी भुलाया ना जा सके। वहीं नवजात बच्ची के पिता राजीव कुमार पाल की माने तो उन्होंने अपनी 38 साल की उम्र में कभी ऐसा समय नही देखा है, और वह अपनी बच्ची का नाम क्वारंटाइन रखकर जनता से घरो में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी कर रहे है, ताकि कोरोना वॉयरस को खत्म किया जा सके।

Related Articles

Back to top button