राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 84 नए कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज, पहले से हुआ सुधार

पूरे भारत में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है। हर दिन कोरोनावायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ 4213 मामले सामने आए। लॉक डाउन 3 में हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। हालांकि पहले के मुकाबले कोरोनावायरस की टेस्टिंग तेजी से की जा रही है। लेकिन जितनी तेजी से कोरोनावायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं उससे लोगों के मनों में डर लगने लगा है। वही राजस्थान में भी कोरोनावायरस फैल रहा है लेकिन अशोक गहलोत सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है इस घातक वायरस को रोकने के लिए। पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखा जाए तो राजस्थान में पहले से सुधार है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में आज COVID19 के 84 नए मामले सामने आए हैं। अब मामलों की कुल संख्या 3898 हो गई है और राजस्थान में अब तक इस घातक वायरस के कारण 108 मौतें हुई है। वहीं राजस्थान में अब तक कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1537 है। पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले लॉक डाउन 3 में दुगनी तेजी से बढ़े हैं। वहीं पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखा जाए तो राजस्थान में थोड़ा सुधार देखा गया है। वही आज जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे तो उस समय अशोक गहलोत पीएम मोदी के सामने क्या सुझाव देंगे यह देखने वाली बात होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौथी बार देश राज्य आर केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज कि इस बातचीत लॉक डाउन को लेकर भी अहम चर्चा की जा सकती है। वही देश में जो स्थिति है उसको कैसे संभालना है इस पर भी चर्चा की जा सकती है। पीएम मोदी और सभी मुख्यमंत्री मिलकर कोरोनावायरस पर आगे का प्लान बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button