झारखंड : एक साल में भूख से मरे एक ही परिवार के छह सदस्य, “आप” पार्टी ने कि भोजन वितरण कि व्यवस्था

 

बोकारो जिले में छह महीने के भीतर एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना कसमार प्रखंड के कर्मा गांव की हैं। जहां भूखल घासी के पिता से शुरू हुई मौत का सिलसिला अबतक जारी हैं। दो दिन पूर्व भूखल की बेटी की भी मौत हो गयी थी हालांकि जिला प्रशासन मौत कि वजह एनीमिया बता रही हैं। भूखल की मौत तीसरे नंबर पर हुई थी।

उस वक्त तत्कालीन डीसी ने कई घोषणाओं की लाइन लगा दी। लेकिन आजतक प्रशासन ने अपनी इन घोषणाओं को पूरा नहीं किया। भूखल घासी के परिवार के लोग सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक भूखल घासी के मौत के बाद गांव में कई अधिकारी पहुंचे थे जिन्होंने आवास व डीप बोरिंग, स्कूल, सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन महज एक बोरिंग कराया गया तथा परिजनों को राशनकार्ड उपलब्ध कराया गया। आज तक उसे घर नसीब नहीं हो सका। कुछ दलों के लोग पहुँचते हैं तो मामूली मदद कर आश्वासन देकर चलते बनते है। आज आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दीपक कुमार पहुंचे जहां राहत सामग्री का वितरण कराया।

Related Articles

Back to top button