24 बड़े अपराधियों को पुलिस कर रही तलाश –गोरखपुर

उत्तर प्रदेश –उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अब हरकत में आई। वही गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 24 बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया। कैंट, खोराबार और बेलीपार पुलिस ने लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल बदमाशों को आरोपी बनाया है। इसमें से कई बदमाश वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने एक बार फिर शुरू कर दी है।

पुलिस ने गिरोह में शामिल चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी मनोज चौहान, मारुति नंदन, मनोज साहरी, जंगल बेनी निवासी राजकुमार, सुनील चौहान, मनोज साहनी उर्फ टमाटर, वीरेंद्र कसौंधन, अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबू को गिरोहबंद किया है। गिरोह का सरगना मनोज चौहान है, उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि गिरोहबंद होकर अपराध करने वाले बदमाशों पर पुलिस गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। बदमाशों की अपराध से अर्जित संपत्ति को भी चिन्हित किया जा रहा उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button