अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ किसके? -राहुल गांधी

राहुल गांधी प्रेस वार्ता – राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानीजी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किया। यह रकम किसी की। मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है। मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए।राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला. संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया।उन्होंने कहा- मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा।मैं डरने वाला नहीं हूं।राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है
जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है।मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है। वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया
राहुल गांधी ने कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्‍या र‍िश्‍ता है? यह मैं पूछता रहूंगा
मैं ह‍िंदुस्‍तान के लोकतंत्र के ल‍िए लड़ रहा हूं मैं लोकतंत्र के ल‍िए लड़ता रहूंगा
मैं क‍िसी से नहीं डरता

Related Articles

Back to top button