10वीं और 12वीं कि 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा हुई रद्द

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के बचे हुए एग्जाम को कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सौल सिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र दिल्ली और ओडिशा ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताने का हलफनामा दिया था। जिसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के बचे हुए एग्जाम को कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। बता दें कि बची हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिस पर मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई थी। जब कहा गया था कि 25 जून को दोपहर 2:00 बजे तक अंतिम निर्णय दे दिया जाएगा। जबकि अब 10वीं और 12वीं कि 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button