पंजाब में किसानों के ट्रेन रोको आंदोलन के मद्देनजर 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द

चंडीगढ़। पंजाब के किसानों ने 24 सितम्बर से 26 सितम्बर के बीच ट्रेन रोकने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर फिरोजपुर मंडल में इस अवधि में 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है।

फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में आज मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर गुरपाल सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि फिरोजपुर मंडल से चलने वाली सभी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों का संचालन 24 सितम्बर की सुबह 6 बजे से रद्द कर दिया गया है। मालगाड़ियों का संचालन परिस्थितियों के अनुसार किया जाएगा।

फिरोजपुर मंडल द्वारा वर्तमान में यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। सभी रद्द की गई यात्री गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है, जिसमें 02903/02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 02357/02358 अमृतसर-कोलकाता, 02407/02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, 02925/02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, 02715/02716 अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड, 02053/02054 अमृतसर-हरिद्वार, 04673/04674 अमृतसर-जयनगर, 04649/04650 अमृतसर-जयनगर, 02425/02426 जम्मूतवी-नई दिल्ली , 05933/05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़, 03307/03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद, 04653/04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, 04651/04652 अमृतसर-जयनगर और 09025/09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button