चित्रकूट के मंदिरों से पुलिस ने घंटा चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, शातिर मेराज को दबोच कर चोरी हुए 155 घंटे किए बरामद

चित्रकूट के मंदिरों से पुलिस ने घंटा चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, शातिर मेराज को दबोच कर चोरी हुए 155 घंटे किए बरामद

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अर्न्तजनपदीय चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा कर कोतवाली कर्वी के तरौंहा स्थित झारखंडी माता मन्दिर समेत विभिन्न मन्दिरों से चोरी 155 घंटा एवं तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को बधाई दी है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पत्रकारों को पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागृह में बताया कि कोतवाली कर्वी के तरौंहा स्थित झारखंडी माता मन्दिर से चोर 13-14 दिसम्बर 2022 की रात चोरों ने घंटा चुराया था। ये मामला तरौंहा के छिपटहरी मोहल्ले के दिनेश कुशवाहा पुत्र महावीर ने कोतवाली कर्वी में दर्ज कराया था। कर्वी कोतवाल व सर्विलांस प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कर्वी की चहारदीवारी के पास से मेराज अहमद पुत्र मो सईद निवासी बरुईखुर्द थाना थरियांव जिला फतेहरपुर के कब्जे से चोरी के 54 घंटा व एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। उसकी निशानदेही पर सुनील सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासी बबेरु के गोदाम से 101 पीतल के घंटे बरामद हुए। पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका साथी कमल गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता निवासी सुकेती थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर के पास बुलेरो (यूपी 71-पी 0469) है। उसका वह चालक है। अन्य साथी रामकिशोर उर्फ बडकउना पुत्र केशपति निवासी बैरक थाना मर्का जिला बांदा व पुन्ना उर्फ माहिल निषाद पुत्र जीवन निवासी लोहारन गढवा मजरा गम्हरी थाना गाजीपुर पांचों लोग मन्दिरों से घंटा चुराकर राज गुप्ता व रामदीन गुप्ता निवासी बबेरु के साथ मिलकर चोरी किये घंटों को जवाहर सोनी व सुनील सोनी बबेरु को बेंचते हैं।

चोरों ने बताया कि पांचों लोग अलग-अलग तारीखों में विभिन्न मन्दिरों से घंटा चोरी करते थे। छोटे-छोटे घंटों को चित्रकूट मेला में बेंचने आते थे। पुलिस के कमल गुप्ता, रामदीन गुप्ता, जवाहर सोनी, सुनील सोनी की गिरफ्तारी को प्रयास जारी है। गिरफ्तार चोर मेराज अहमद का खासा अपराधिक इतिहास है। टीम में अपराध निरीक्षक कर्वी कोतवाली के प्रभुनाथ यादव, दरोगा विनय विक्रम सिंह, सिपाही संजीव सिंह, आकाश कुमार, गोलू भार्गव व सर्विलांस टीम निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल, दीवान रईश अहमद, सिपाही शरद कुमार, ज्ञानेश मिश्रा, रोहित सिंह शामिल रहे। पत्रकार वार्ता में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button