पीपीई किट घोटाले पर बोलते हुए योगी ने बोली ये बात

उत्तर प्रदेश, हमने डेढ़ लाख तक बढ़ाते बढ़ाते बेड की संख्या ले गए। पीपीई किट घोटाले पर बोलते हुए कहा यह आरोप लगाया जा सकता है लेकिन यह पाप होगा, पीपीई किट भारत सरकार की तरफ से भेजा जाता उसकी भी हम जांच करवाते,

फिर इसे आगे बढ़ाते, पल्स ऑक्सिमिटर का जिक्र किया और कहा दिल्ली में रहने वाली एक पार्टी के सदस्य ने यह पर आकर आरोप लगाया था, मुख्य्यमंत्री ने कहा पहले इसकी कीमत 5 हजार से 15 हजार तक था बाद में इसे हम 250 तक लेकर आये।

 ये भी पढ़े – जानिए सीएम योगी ने किसे बोला चोर ?

1800 से 4900 रुपये को कोड किया था लेकिन दिल्ली सरकार ने 10 हजार से लेकर 50 हजार तक थे लेकिन जब एक मीडिया ने पूछा तो आज तक उनकी जबान नही खुली, हमे जो पैसे मिले उससे हेल्थ सेक्टर में काम किया। पहले हमें नही मालूम था कितने दिन लॉक डाउन चलेगा, पलायन इतनी बड़ी संख्या में होगा इसके लिए पहले से कोई तैयार नही था।

महत्वपूर्ण यह नही नेता प्रतिपक्ष जो भत्ता दिया जा रहा है वह कितना है डूबते को तिनके का सहारा होता है। संगठित क्षेत्र के लेबर को दो बार पैसा और असंगठित क्षेत्र के लेबर को एक बार पैसा दिया गया मुफ्त में राशन दिया गया। हम लोगो ने अपने पास से नही दिया जनता का पैसा था उन्हें ही दिया गया। राजस्थान सरकार से कहा कोटा के बच्चों को पहुचा दे वह तैयार नही हुए फिर हमने अपनी बसों के जरिये कोटा , मध्यप्रदेश , उत्तराखंड के बच्चों को उनके घर तक पहुँचाया

Related Articles

Back to top button