जानिए सीएम योगी ने किसे बोला चोर ?

उत्तर प्रदेश, कोरोना वैक्सीन भारत सरकार मुफ्त में उपलब्ध करा रही है, कुछ लोगो को भारत की उपलब्धि अच्छी नही लग रही है, एक नेता जो कई बार उत्तर प्रदेश से सांसद है केरल में बैठकर कर खिल्ली उड़ा रहे है अमेरिका के छात्रों से बात कर रहे है, मुख्य्यमंत्री के यह बोलते ही कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया |

जिसपर मुख्य्यमंत्री ने कहा मैने किसी का नाम नही लिया लेकिन इनपर एक कहावत चरितार्थ होती है चोर की दाढ़ी में तिनका, यूपी और अमेठी को कौन अपमानित कर रहा है, कोई कह रहा है यहाँ के संगठनों से खतरा है यह कैसी विभाजनकारी राजनीति है|

यहाँ पर आएंगे तो मंदिर याद आने लगता है कहते है वृंदावन को बचाओ आप क्या बचाएंगे, कंस भी बाल भी बांका न कर पाई, विदेशी राजदूतों के सामने यहाँ के संगठनों पर सवाल खड़ा करना, जब सेना बार्डर पर लड़ रही हो तो उनका मॉरल को डाउन करना, आपको अमेठी की जनता ने कई बार सांसद बनाया, इटली जाने का समय है अमेठी जाने का समय नही है।

कोविड के दौरान भी यही किया गया, हमसे कहा गया 1000 बसे देंगे, मैं बहुत खुश हुआ, कांग्रेस महासचिव का पत्र आया, मैंने जांच करवाने के लिए दिया जिसमें लिखा था बस उसमें स्कूटर निकाला , थ्री व्हीलर है आधे वहां स्क्रैप में जा चुके है। जब महामारी चल रही हो तो राजनीति करना उचित नही है। अमेठी जैसा हाल केरल में भी यही हाल होगा जिस पर फिर से सदन में हंगामा हुआ|

Related Articles

Back to top button