दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने ली डिप्‍टी सीएम पद की शपथ

योगी आदित्यनाथ ने दोबारा ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सूर्य प्रताप शाही और बेबी रानी मौर्य ने भी ली शपथ  

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ  शुक्रवार शाम 4 बजे लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, इकाना में लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 70,000 लोगों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संभावित मंत्रियों को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आमंत्रित किया. ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

केशव प्रसाद मौर्य दूसरे उपमुख्यमंत्री बनें रहेंगे. दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. इससे पहले गुरुवार शाम को केंद्रीय अमित शाह पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, यूपी चुनाव प्रभारी रहे धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने रखा.

स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बनाया मंत्री

स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया है. स्वतंत्र देव सिंह वह यूपी भाजपा अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही को भी जगह मिली है. उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. शाही को भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ दिलाई.केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की ली शपथ

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद लगातार दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं. योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली.

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे.

पीएम मोदी के आने का हो रहा इंतजार

योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण के लिए बनाए गए मंच पर पहुंच चुके हैं. मंच पर इस समय सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. हर किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है.

यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं. योगी आदित्‍यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

योगी की कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह

योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट में दिनेश शर्मा, मुकुट बिहारी वर्मा, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, रमापति शास्त्री, आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, उपेंद्र तिवारी,अशोक कटारिया, स्वाति सिंह, श्रीराम चौहान को भी जगह नहीं दी गई है.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं. योगी आदित्‍यनाथ ने मंच पर पहुंचकर सभी नेताओं का अभिवादन किया. बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ के साथ आज कैबिनेट मंत्री के रूप में 16 विधायक शपथ लेंगे.

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पहुंच चुके हैं पीएम मोदी

योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पहुंच गए हैं. योगी कैबिनेट के लिए 52 मंत्रियों की लिस्‍ट फाइनल कर दी गई है. ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल सहित 14 मंत्रियों को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है.

योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल होने कई संत

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े संत भी लखनऊ पहुंचे हैं. इन संतों में आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज, रजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी शामिल हैं.

मयंकेश्‍वर सिंह व दिनेश खटीक समेत 20 बनाए जाएंगे राज्‍यमंत्री

मयंकेश्‍वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्‍नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्‍मी गौतम को राज्‍यमंत्री बनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button