सीएम योगी ने की आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक, सभी अधिकारी 1-1 मीटर की दूरी पर बैठे

कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों से अपील कर चुके हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों के निवारण को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का उदाहरण देते हुए सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री की कुर्सी के बीच 1 मीटर की दूरी रखी गई।

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लोगों की मदद के लिए कहा। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से सभी जरूरतमंदों की मदद के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही कामकाज का फीडबैक भी लिया। आपको बता दें कि कोरोना वायरस भारत में और तेजी से फैल रहा है पूरे भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 600 से भी ज्यादा हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 36 सामने आ चुके हैं। जिसमें में 11 ठीक हो गए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button