शियोमी के इस ‘स्पेशल कप’ में एक बार कॉफी पिएंगे तो आदत पड़ जाएगी फिर!

शियोमी के एयर प्युरिफायर, स्मार्ट मॉब, एक्सेसरीज़ जैसे प्रोडक्ट के बाद अब स्मार्ट कप लेकर आई है| गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक शियोमी ने चाइना में warm cup नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया है | ये एक वायरलेस कप है, जिसकी कीमत 189 युवान (2 हज़ार रुपये) रखी गई है | आइए बताते हैं आपको इस कप की खासियत

शियोमी के इस वॉर्म कप में यूज़र की कॉफी 55 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट टेम्प्रेचर पर रहेगी | ये वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के ज़रिए किया जाएगा | यूजर को अपनी चाय या कॉफी को गर्म रखने के लिए इसे केवल वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना होगा | शियोमी का कहना है कि यह पारंपरिक वायर्ड हीटिंग हाई-टेक है और उससे ज्यादा सेफ भी है |

बताया गया कि ये वॉर्म कप सेरेमिक का बना हुआ है और ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है | इस वायरलेस वॉर्म कप को बाकी साधारण कप की तरह ही साफ किया जा सकता है |

इसकी एक और खास बात यह है कि जब आप वायरलेस चार्जिंग पैड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इसे शियोमी फोन को चार्ज करने के काम ला सकते हैं |

जी हां, अगर आप कप के चार्जिंग पैड पर अपना स्मार्टफोन रखेंगे तो वह चार्ज हो जाएगा | ये पैड शियोमी, सैमसंग, ऐपल और बाकी कई स्मार्टफोन ब्रैंड को सपोर्ट करता है | मगर ध्यान रहे कि आपका फोन भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता हो, तभी आप इसपर अपना फोन चार्ज कर सकेंगे |

Related Articles

Back to top button