बीजेपी के शासन में गलत हुआ, फिर किस हिन्दू संस्कृति की बात कर रहे : गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को हाथरस में हुए गैंगरेप पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री गहलोत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर लिखा कि हाथरस में रात को 2 बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया, यह लापरवाही हृदय विदारक है और पूरे देश के स्मृति पटल पर हमेशा के लिए छाई रहेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि रात को पुलिस की देखरेख में आप दाह संस्कार कर दो और मां बिलखती रहे सिर्फ अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए। कोरोना में भी दाह संस्कार के अंदर परिवार वालों को 20 लोगों की छूट दी गई है। बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में परिवार को बॉडी पहले सौंपी जाती है। हमारे बॉर्डर पर शहीद होते हैं उनकी पार्थिव देह भी पहले गांव में परिवार तक आती है। यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा रही है। ये सब भाजपा के शासन में हुआ, फिर भाजपा किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है।

Related Articles

Back to top button