कौन है शिवपाल यादव के नये साथी शराफत हुसैन, जिन्होंने अखिलेश पर साधा निशाना

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एटा से जिलाअध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद शराफत हुसैन ‘काले’ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

खबर एटा से जहाँ समाजवादी पार्टी नगर पालिका पुर्व प्रत्याशी शराफत हुसैन ‘काले’ को एटा प्रगतिशील से जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया।

आपको जानकारी के लिए बताओ दें नगर पालिका चुनाव मे समाजवादी पार्टी पर गद्दारी करने का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले शराफत हुसैन काले ने तीन साल से ज़्यादा लम्बे वक्त का इंतजार करने के बाद आखिकार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

एटा ज़िला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को अगली सरकार की चाबी बताया और कहा कि सरकार की चाबी उनकी पार्टी के पास होगी।

समाजवादी पार्टी के गद्दारों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वे लोग सुन लें हमारे किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई उत्पीड़न हुआ तो हमारी पार्टी जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सड़को पर होगा। शराफत हुसैन काले ने सभी विपक्षी दलों को आगाह किया कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी को हलके मे ना लिया जाए।

शराफत हुसैन काले ने कहा कि पार्टी ने एटा का जिलाअध्यक्ष बनाकर उनपर जो भरोसा किया है उस पर वे पूरा उतरने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button