अब रामलला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को लेना होगा पास

रामलला के सांयकाल आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को जारी करेगा ट्रस्ट पास।पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा श्रद्धालुओं को आरती का पास। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर एक फोटो और आईडी प्रूफ देकर जारी करा सकेंगे पास। श्रद्धालुओं को करना होगा प्रशासन के गाइडलाइन का पालन।राम जन्म भूमि में आरती के दरमियान श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सामान।6:00 बजे पहुंचना होगा श्रद्धालुओं को रंगमहल बैरियर पर। प्रशासन 6:15 बजे सायंकाल आरती में श्रद्धालुओं को कराएगा शामिल। प्रयोग के तौर पर शुरू हुआ सायंकाल आरती में श्रद्धालुओं को शामिल होने का मौका। आगामी दिनों में रामलला के सभी आरतीयों में राम भक्त हो सकेंगे शामिल।संतो के आवाहन पर आम श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने शुरू की व्यवस्था।

Related Articles

Back to top button