वेस्टइंडीज के कप्तान ने जड़े छः छक्के, जानिए और किस किस ने किया ये कारनामा

दिल्ली, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में खेले जा गए पहले T20 मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाए इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही|

तीसरे ओवर में वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक के बाद पांचवे नंबर पे कप्तान कायरन पोलार्ड खुद मैदान में आए और छठे ओवर में स्पिनर अकीला दानंजया को पोलार्ड ने सभी दिशाओं में छक्के लगाए और खेल के किसी प्रारूप में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में तीसरे बल्लेबाज बने|


आपको बताते हैं कि इससे पहले कौन-कौन यह कारनामा कर चुके हैं

*2007 विश्व कप 50/50 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के हर्सल गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज दान वैन बंज पे छः छक्के जड़ क्रिकेट इतिहास पे पहली बार ऐसा किया

ठीक उसी साल 2007 में पहली बार खेले जा रहे T20 विश्व कप में भारत की तरफ से खेल रहे युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में छह छक्के लगाया था।

Related Articles

Back to top button