32 के हुए कप्तान विराट कोहली, जानिए कैसा रहा विराट का अब तक का क्रिकेट सफर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। वो आज 32 साल के हो गए हैं। वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। 19 साल की उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने आज तक के रिकॉर्ड्स के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। विराट खोली ने अभी तक 416 मैच खेलकर 70 शतक बनाए हैं। इस मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।

फिलहाल बात करे इस समय की तो विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान हैं। RCB ने तीन बार IPL में फाइनल तक खेला है, लेकिन अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है लेकिन इस बार विराट कोहली के साथी खिलाड़ी, खिताब जीतकर कप्तान को बर्थडे गिफ्ट देना चाहते है।

आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली क्रिमिनल लॉयर थे। 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया था। विराट कोहली अपनी मां सरोज के काफी करीब हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की थी।अब विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में वर्ल्ड कप भी जिताया है। उन्होंने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला टेस्ट से डेब्यू किया था।

Related Articles

Back to top button