कोरोना से गांवों को सुरक्षित रखना है : योगी

बरेली  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोविड से गांवो को सुरक्षित रखना है इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। निगरानी कमेटियों को सक्रीय भूमिका का निर्वाहन करना होगा। गांवो में सैनिटाइजेशन का अभियान तेज करना होगा। अधिक से अधिक टेस्ट होने चाहिए।

योगी बरेली में कोविड-19 से निजात के लिए किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करने आए थे। उन्होने कहा कि निगरानी कमेटियां गांवो में स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं और स्क्रीनिंग कमेटी ही गांव को जागरूक कर रही हैं। हमें हर हालत में गांव के लोगों को कोरोना से बचाना है। उन्होने जन प्रतिनिधियों से बात की। सभी जनप्रतिनिधियों ने

नाराजगी वक्त करते हुए कहा कि बरेली में उनकी सिफारिश पर कोई मरीज भर्ती नहीं हो रहा है। निजी अस्पताल मरीजों से मनमानी दाम वसूल रहे है। मेडिकल उपकरण चौगुने रेट पर बिक रहे हैं। दवाओं का अकाल है। प्रशासन की निजी अस्पताओं , सर्जिकल उपकरणों की दुकानों पर कोई नियंत्रण नहीं है।

Related Articles

Back to top button