वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में वाहनों की बिक्री में 26.45 फीसदी बढ़ी

मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़ी है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री सालभर पहले की 16,56,658 इकाइयों की तुलना में 11.64 फीसदी बढ़कर 18,49,546 इकाइयों पर पहुंच गई है। इस दौरान 12,24,117 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो साल भर पहले की 10,43,621 इकाइयों की तुलना में 17.3 फीसदी अधिक है।

वहीं, स्कूटरों की बिक्री सालभर पहले की 5,55,754 इकाइयों की तुलना में मामूली बढ़कर 5,56,205 इकाइयों पर रही। जुलाई-सितम्बर 2020 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 17.02 फीसदी बढ़कर 7,26,232 इकाई रही। ज्ञात हो कि साल भर पहले यह 6,20,620 इकाई रही थी। सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 20.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

साल भर पहले सितम्बर तिमाही में 1,67,173 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कम होकर 1,33,524 इकाइयों पर आ गई है। सभी श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री दूसरी तिमाही में मामूली गिरकर 55,96,223 इकाइयों पर आ गई। साल भर पहले सभी श्रेणियों में 56,51,459 वाहनों की बिक्री हुई थी।

Related Articles

Back to top button