CAA प्रोटेस्ट में बंद माँ का वनवास हुआ खत्म, 14 दिनों के बाद मिले मासूम बेटी और मां

देश भर मे NRC और CAA को लेकर हुए आंदोलन की कड़ी में बनारस में भी 19 दिसंबर को बेनियाबाग इलाके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए 73 लोगों में से 18 लोगों को आज जिला कारागार से रिहाई मिल गयी। इस गिरफ्तार लोगों में से 14 महीने की चंपक के माता पिता रवि शेखर और एकता शेखर भी प्रदर्शन स्थल से गिरफ्तार हुए थे | जिसमें आज चंपक की मां को रिहा कर दिया गया। 14 दिनों के वनवास के बाद जैसे ही मासूम बेटी और मां की मुलाक़ात हुई दोनों के चेहरे खिल उठे।

बता दे कि चंपक अभी सिर्फ मां के दूध से ही अपना भोजन ग्रहण करती थी | लेकिन माता पिता के जेल जाने के बाद उसे बाकी परिवार के सदस्यों ने मिलकर जैसे तैसे पाला, लेकिन इन्ही दिनों में उसका स्वास्थ भी गिर गया था। लेकिन अब माँ रिहा हुई है तो एकता ने कहा कि 14 दिनों का वनवास बड़ी मुश्किलों से बिता | अपनी मासूम बेटी के बगैर वही परिवार के लोग भी माँ की रिहाई के बाद राहत महसूस कर रहे है।

Related Articles

Back to top button